समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बोकारो

Bokaro Bird Flu: बोकारो में Bird Flu से मरी मुर्गियों के लिए मुर्गीपालकों को मिलेगा मुआवजा- कृषि मंत्री

Bokaro Bird Flu

Bokaro Bird Flu: कृषि मंत्री बादल ने बोकारो में बर्ड फ्लू से हुई मुर्गियों की मौत का लेकर कहा कि हाल के दिनों में बोकारो जिला से मुर्गियों के मरने की सूचना आई थी। विभाग के द्वारा मृत मुर्गियों के नमूनों को जाँच हेतु भारत सरकार द्वारा चिन्हित कोलकाता एवं भोपाल प्रयोगशाला भेजा गया था। वहाँ से मुगियों की मौत बर्ड फ्लू से होने की पुष्टि की गई है।

बादल ने कहा कि बर्ड फ्लू मुर्गियों एवं घरेलू पक्षियों में होने वाली एक घातक, संक्रामक विषाणुजनित रोग है और मनुष्यों में भी इसके संक्रमण का खतरा रहता है परंतु मनुष्यों में संक्रमण का अभी तक कोई भी केस राज्य में नहीं आया है।  बोकारो जिला अंतर्गत भारत सरकार के द्वारा निर्धारित कार्य योजना के तहत रोग के नियंत्रण हेतु कार्रवाई करते हुए विभाग द्वारा बीमारी फैलने के स्थान से 1 किलोमीटर के दायरे में सभी मुर्गियों का वैज्ञानिक ढंग से निस्तारण कर दिया गया है। जिन मुर्गी पालकों के मुर्गियों का निस्तारण किया गया है, उन्हें इसका मुआवजा देने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। बोकारो में अभी स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में है तथा कोई नया मामला प्रकाश में नहीं आया है। इस बीमारी से वहां किसी भी व्यक्ति को अबतक संक्रमण नहीं हुआ है ।

कृषि मंत्री ने कहा कि दिनांक 03.03.2023 को रांची में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। सूचना मिलने के साथ ही निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। अतः इससे आम नागरिकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। सरकार अपने स्तर पर रोग को नियंत्रित करने के लिए हर प्रयास कर रही है। आम जनों से अपील है कि आगामी होली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ बिना किसी प्रकार के भय के मनायें।

इसे भी पढें: कैश कांड में तीनों विधायकों इरफान, राजेश, नमन को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, जीरो एफआईआर निरस्त

Related posts

Jharkhand: रांची के चर्च कॉम्प्लेक्स की एक दुकान में लगी भीषण आग

Pramod Kumar

रतन टाटा को असम का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘असम बैभव’, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने की घोषणा

Pramod Kumar

Jharkhand News: राज्यकर्मियों के लिए बड़ी खबर- Diwali से पहले लक्ष्मी का आगमन, 20 अक्‍टूबर से ही मिलेगा वेतन

Manoj Singh