बोकारो: BSL की जमीन पर बांग्लादेशी घुसपैठियों का कब्ज़ा…DGM (सिक्योरिटी) शेखावत का बड़ा बयान

bokaro bangladeshi, bokaro ghuspaith, bokaro bsl, bsl jameen, bsl ghuspaith, bokaro news, shekhawat, बोकारो बांग्लादेशी, बोकारो घुसपैठ

बोकारो जिले में आकर बांग्लादेशी घुसपैठिए बसने लगे है बोकारो स्टील के सुरक्षा अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल का बड़ा बयान सामने आया है। बोकारो स्टील प्लांट की जमीन का अतिक्रमण कर झुग्गी झोपड़ी बनाकर बांग्लादेशी घुसपैठिए अब बोकारो को चारागाह बनाने में लगे हैं। बोकारो उनके लिए पनाह स्थल के रूप में बेहतर जगह साबित हो रहा है। बोकारो स्टील प्लांट की जमीन पर अवैध कब्जा, बोकारो स्टील प्लांट के पानी और बिजली का अवैध संयोजन कर बांग्लादेशी घुसपैठिए बोकारो में शरण लेने लगे हैं या लेने की तैयारी में हैं। आज बोकारो स्टील प्लांट के सुरक्षा विभाग की टीम अवैध रूप से उग आई

झोपड़ी झुग्गियों और अवैध कॉलोनी को उजाड़ने गयी तो वहां नए-नए चेहरे को देखकर और आस-पास के लोगों द्वारा इन चेहरों को पहचानने से इनकार करने के बाद लोगों को समझते देर नहीं लगी कि मामला बांग्लादेशी घुसपैठिए से है जुड़ा हुआ। बगल के भर्रा बस्ती में आने वाले संदिग्ध चेहरों और यहां पर मुफ्त में बिजली पानी के साथ जमीन पर पसरने के पर्याप्त अवसर में बांग्लादेशी घुसपैठियों को बोकारो की ओर रुख़ करने के लिए प्रेरित किया है। बोकारो स्टील प्लांट के सुरक्षा अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल आर शेखावत ने बड़ा बयान देकर झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिए के सवाल को गरम कर दिया है और झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिए की संभावना और आशंकाओं के साथ देश की संप्रभुता और सुरक्षा को गंभीरता से लेने की जरूरत बता डाली है

बोकारो से रिपुसुदन पाठक की रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें: बोकारो में ट्रक से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद