Jharkhand: चाईबासा के सोनुवा में रेलवे लाइन के किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

चाईबासा जिले के सोनुआ थाना अंतर्गत कारगिल पुलिया के समीप गोलासाई मुख्य सड़क बैधमारा गांव के पास रेलवे लाइन के किनारे से एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है। शुक्रवार तड़के मिली युवक की लाश की पहचान सोनुआ थाना क्षेत्र के महुलडीहा गांव निवासी टीनु महतो के रूप में हुई है। युवक के सिर पर धारदार हथियार से हमले का जख्म है। घटनास्थल के समीप से एक बाइक और शव के पास से शराब की बोतल बरामद किया गया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन में जुटी गई है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: बिहार का कुख्यात 2 लाख का इनामी गैंगस्टर सरोज राय गुरुग्राम में ढेर