Sahibganj boat ambulance: साहिबगंज (Sahibganj) जिले के दियारा क्षेत्र के लोगों को अब बीमार पड़ने पर उचित इलाज को लेकर अस्पताल जाने के लिए अब दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा क्योंकि साहिबगंज जिले में पहली बार बोट एम्बुलेंस (Sahibganj boat ambulance) की सौगात मिली है। इस बोट एम्बुलेंस (Sahibganj boat ambulance) में ऑक्सीजन सहित एंबुलेंस (Sahibganj boat ambulance) कि सारी सुविधा मिलेगी, वहीँ बोट एंबुलेंस (Sahibganj boat ambulance)पूरी तरह वातानुकूलित है। इस बोट एंबुलेंस की खरीदारी डीएमएफटी फंड से की गई है। एक बोट की कीमत 29 लाख 17 हजार दो सौ 20 रुपये है ।
गंगा के रास्ते मालदा भागलपुर और पटना तक जाकर अपना इलाज करा पाएंगे मरीज
2 साल तक डीएमएफटी फंड से इसका रखरखाव किया जाएगा, वहीँ इसी मद से ड्राइवर का वेतन ऑक्सीजन स्मार्टफोन का खर्च भी दिया जाएगा। दोनों बोट पर दो-दो चालक की 12 – 12 घंटे की ड्यूटी रहेगी ।वहीँ मरीज गंगा के रास्ते मालदा भागलपुर और पटना तक जाकर अपना इलाज करा सकते हैं जबकि एक बोट को साहिबगंज में और एक को राजमहल में रखा जायेगा ।
बाढ़ के समय दियारा क्षेत्र के लोगों को होगी सहूलियत
वही साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव ने बताया कि इस बोट एंबुलेंस (Boat Ambulance) का लाभ खासकर बाढ़ के समय दियारा क्षेत्र के लोगों को मिलेगा, क्योंकि बाढ़ आ जाने से साहिबगंज जिले के कई इलाके पूरा टापू हो जाता है और गंगा नदी से आने जाने में जो लोग बीमार होते हैं, उसको कई प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़ता है । इस वोट के जरिए लोग हायर अस्पताल में मालदा पूर्णिया पटना जा सकते हैं ।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: निवेदिता हत्याकांड के आरोपी अंकित ने फेसबुक लाइव करके खुद को मार ली गोली