समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर साहिबगंज

Boat Ambulance Jharkhand: झारखंड में Air Ambulance के बाद अब Boat Ambulance सेवा की हुई शुरुआत, मिलेगी निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा

Boat Ambulance Jharkhand

Boat Ambulance Jharkhand: झारखंड में एयर एम्बुलेंस के बाद अब बोट एम्बुलेंस की सेवा प्रारंभ की गई । जिसकी शुरुआत गंगा नगरी साहिबगंज से की गई है । जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं दियारा तथा सुदूरवर्ती इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच बढ़ाने हेतु डीएमएफटी मद अंतर्गत दो वोट एंबुलेंस का उद्घाटन राजमहल के सांसद विजय हांसदा, विधायक अनंत ओझा, जिला परिषद की अध्यक्ष मोनिका किस्कू, उपायुक्त राम निवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार द्वारा पुरानी साहिबगंज के ओझा टोली घाट से किया गया।

इस वोट एंबुलेंस के माध्यम से दियारा क्षेत्रों में मरीजों को आपात स्थिति में अस्पताल पहुंचाया जाएगा। इस बोट एंबुलेंस में ऑक्सीजन, फर्स्ट ऐड एवं सामान्य एंबुलेंस वाली सभी सुविधाएं एवं लाइफ जैकेट आदि की व्यवस्था तो रहेगी बल्कि इसमें दो इंजन का प्रयोग किया जा रहा है जिसे एक इंजन फेल हो जाने के बाद भी दूसरे इंजन से वोट का परिचालन होता रहे और किसी भी परिस्थिति में समय रहते मरीज को इलाज उपलब्ध कराया जा सके।
डीएमएफटी मद से यह दोनों बोट एंबुलेंस करीब 58.34 लाख रुपए की राशि से खरीदी गई है जिसमें से एक साहिबगंज तथा एक राजमहल में रहेंगी।

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त राम निवास यादव ने बताया कि बाढ़ के दौरान दियारा क्षेत्र जलमग्न हो जाते हैं। जिससे बीमार मरीजों को सड़क मार्ग से लाना संभव नहीं हो पाता है ऐसे में यह बोट एंबुलेंस (Boat ambulance) काफी उपयोगी सिद्ध होंगे तथा विकट से विकट परिस्थिति में मरीजों का इलाज संभव हो सकेगा।

उन्होंने बताया कि कई बार आपात स्थिति में मरीजों को दूसरे अस्पताल रेफर किया जाता है जहां सड़क मार्ग से इसकी दूरी लंबी होती है परंतु इन वोट एंबुलेंस के माध्यम से निशुल्क उन्हें अन्य जिलों के अस्पताल भेजा जा सकेगा एवं समय रहते उनकी जान बचाई जा सकेगी।

वहीं इन एंबुलेंस में आपात स्थिति में प्रसव भी कराया जा सकेगा एवं सर्पदंश आदि की स्थिति में उन्हें एंबुलेंस में ही वाक्सिनेट किया जा सकेगा।

इस दौरान उपायुक्त यादव ने बताया कि आने वाले समय में बोट एंबुलेंस की संख्या को बढ़ाया भी जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सांसद विजय हांसदा ने कहां की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने एवं आपात स्थिति में दियारा क्षेत्र के लोगों को समय रहते स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का यह प्रयास बेहद सराहनीय है।

इस क्रम में राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त एवं जिला प्रशासन का धन्यवाद किया तथा कहा कि इस प्रयास से दियारा इलाकों में लोगों को राहत मिलेगी एवं उन्हें किसी भी आपात स्थिति में जल्द से जल्द स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सकेगी।

इसे भी पढ़ें: प्रतिबंधित पक्षियों की बिक्री से जुड़े रैकेट का भंडाफोड़, 40 पक्षियों के साथ 3 गिरफ्तार

Related posts

लापरवाही बरती तो फिर लगाना पड़ सकता है लॉकडाउन, तीसरी लहर पर ICMR की चेतावनी

Manoj Singh

Jharkhand: सीएम हेमंत पर स्थिति स्पष्ट करने यूपीए प्रतिनिधिमंडल पहुंच गया राजभवन, मिला जवाब ‘थोड़ा इंतजार और’

Pramod Kumar

भारत में दस्तक दे चुका है XE, 10 गुणा तेजी से फैलने वाला वेरिएंट लायेगा चौथी लहर? केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट

Pramod Kumar