समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Ranchi: संत जेवियर कॉलेज की छात्रा ब्लू पॉन्ड में डूबी, NDRF की टीम पहुंची

image source : social media

रांचीः गुरुवार को रांची के तुपूदाना के ब्लू पॉन्ड (blue pond) में संत जेवियर कॉलेज रांची की छात्रा दीप्ति (dipti) की डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन रात हो जाने की वजह से टीम सर्च नहीं कर पाई.

थर्ड ईयर की छात्रा है 

रांची के संत जेवियर कॉलेज के थर्ड ईयर की छात्रा दीप्ति प्रकाश तुपुदाना ब्लू पॉन्ड में नहाने के दौरान डूब गयी. मूल रूप से भागलपुर के कहलगांव की रहने वाली दीप्ति रांची के कांटा टोली चौक के पास स्थित एक किराये के मकान में रह रही थी. जानकारी के अनुसार छात्रा अपने दोस्तों के साथ ब्लू पॉन्ड घूमने के लिए गयी थी, अपने  दोस्तों के साथ गुरुवार को ब्लू पॉन्ड (blue pond) घूमने के लिए दीप्ति गयी थी. इसी दौरान दीप्ति और उसका एक साथी नहाने के लिए तालाब में गए. इस दौरान छात्रा का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गई. दोस्तों की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे. मौके पर पुलिस भी पहुंची और एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. रात होने की वजह से टीम ने तालाब में नहीं उतरी थी. अब शुक्रवार यानी आज  एनडीआरएफ की टीम छात्रा की तलाश में तालाब में जुट गई है.

 ये भी पढ़ें : Jharkhand: चर्चित पत्थर कारोबारी आलोक रंजन पर वन विभाग ने दर्ज कराई प्राथमिकी

Related posts

बंगाल की खाड़ी में उठ रहा ‘गुलाब’, चक्रवाती तूफान को लेकर ओडिशा, आंध्र प्रदेश में हाईअलर्ट, बंगाल में भारी बारिश का अनुमान

Manoj Singh

Ukraine News: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में फंसा नालंदा का लाल, सुनिए राहुल की AUDIO Clip

Sumeet Roy

SC-ST Promotion: सुप्रीम कोर्ट को रिजर्वेशन के तय पैमाने में कटौती मंजूर नहीं, कैसे करेंगी लागू तय करें राज्य सरकारें

Pramod Kumar