समाचार प्लस
झारखण्ड

जेनेटिक सुपर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की मनी पहली वर्षगांठ, रक्तदान शिविर का आयोजन

Ranchi: जय प्रकाश नगर बुटी रोड स्थित जेनेटिक सुपर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने एक साल पूरे कर लिये हैं। मंगलवार को इस हॉस्पिटल की पहली वर्षगांठ मनायी गयी। इस अवसर पर जेनेटिक हॉस्पिटल के निदेशक मनोज कुमार अग्रवाल ने हॉस्पिटल के एक साल की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इस हॉस्पिटल में बेहतर चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध है। जेनेटिक हॉस्पिटल उच्च स्तरीय आइसीयू, एनआइसीयू, पीआइसीयू और बाल चिकित्सा वार्ड अत्याधुनिक उपकरणों से लैस हैं ।

अग्रवाल ने बताया कि जेनेटिक हॉस्पिटल अब प्रधानमंत्री आयुष्य योजना के तहत जनरल मेडिसिन, पीडियाट्रिक मेडिकल मैनेजमेंट, नियो नेटल केयर पैकेज, पीडियाट्रिक कैंसर, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, पीडियाट्रिक सर्जरी के मरीजों का निःशुल्क इलाज करेगी। जिससे जरूरतमंद और गरीब तबके के लोग भी उच्च स्तरीय चिकित्सा का लाभ उठा सकेंगे। अस्तपताल के पहली वर्षगांठ के सुअवसर पर अस्तपताल के प्रांगण में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अस्तपताल के सारे कर्मचारियों ने नि:स्वार्थ सेवा भाव से रक्त दान किया। इस अवसर पर जेनेटिक हॉस्पिटल डायरेक्टर, प्रबंधक समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

Jharkhand: पांच लाख के इनामी सब जोनल कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार

Pramod Kumar

बाबा नगरी में आज ‘नमो-नमो’, सावन से पहले पीएम झारखंड में कर जायेंगे सौगातों की बौछार

Pramod Kumar

India Post Recruitment 2021: डाक विभाग झारखंड सर्कल में पोस्टमैन सहित कई पदों पर भर्ती, 10वीं पास भी करें आवेदन

Manoj Singh