Blast in Court: बिहार की राजधानी पटना के सिविल कोर्ट में बम धमाका हुआ है. इस धामके में एक दारोगा के जख्मी होने की खबर आ रही है. बड़ी बात ये है कि बम को बतौर सबूत कोर्ट लाया गया था ताकि संबंधित केस के जज को दिखाया जा सके. लेकिन उसी दौरान बम में धमाका हो गया. धमाके के बाद कोर्ट में अफरातफरी मच गई. धुआं छंटा तो पता चला कि बम को लाने वाले दारोगा घायल हो गए हैं. लेकिन इस अजीब वाकये के दौरान अदालत के कैम्पस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. एकबारगी सबको लगा कि कोर्ट में कोई वारदात हुई है. लेकिन थोड़ी देर में पता चल गया कि ये कोई वारदात नहीं बल्कि दुर्घटना थी.
ये भी पढ़ें – बिना इंटरनेट के भी किया जा सकता है UPI पेमेंट, जानिए क्या है इसका पूरा तरीका
Blast in Court