झारखंड (Jharkhand) के बोकारो (Bokaro)के वेदांता इलेक्ट्रोस्टील प्लांट (Vedanta Electrosteel Plant) में ब्लास्ट (Blast) हुआ है. इस हादसे में 4 मजदूर घायल हो गये हैं. जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. ब्लास्ट से चार मजदूर आग की चपेट में आ गए. आनन-फानन में चारों घायल मजदूरों को बोकारो जनरल अस्पताल लाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है. प्लांट (Vedanta Electrosteel Plant) के भीतर एमआरएस विभाग में यह घटना हुई है.
ट्रांसफार्मर में हुआ ब्लास्ट
ट्रांसफार्मर के ब्लास्ट होने से हादसे की बात कही जा रही है. सभी घायल मजदूरों को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.4 मजदूरों में से तीन की स्थिति ठीक है एक की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ट्रांसफॉर्मर के हैवी ब्लास्ट से चारों मजदूर आग से झुलस गए हैं.
ये भी पढ़ें : ‘जो शराब पिएगा वो मरेगा इसमें नई बात नहीं ‘, छपरा में 36 मौत के बाद बोले CM Nitish