BJP Vishwas Rally: राजधानी रांची में आज भाजपा की विश्वास महारैली आयोजित होने वाली है, जिसके मुख्य अतिथि जेपी नड्डा होंगे. रैली के मुआयना करने के बाद दीपक प्रकाश ने कहा कि यह रैली झारखंड में रहने वाले 32 जनजाति समूह की संस्कृति का परिचायक होगी. उन्होंने कहा कि रैली के दौरान आदिवासी समाज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे उत्थान कार्यों की भी चर्चा की जाएगी.
रांची में जेपी नड्डा की जोरदार स्वागत की तैयारी
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकालकर एयरपोर्ट से मोरहाबादी मैदान कार्यक्रम स्थल तक उनका स्वागत करेंगे. इस दौरान रास्ते में राजधानी के सात स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जाएगा. मोरहाबादी मैदान कार्यक्रम स्थल पर जाने से पूर्व जेपी नड्डा बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे राजनीतिक प्रेक्षकों का कहना है कि इस महारैली के साथ भाजपा झारखंड में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तैयारी का आगाज कर रही है. बता दें कि झारखंड की विधानसभा में आदिवासियों के लिए 28 सीटें आरक्षित हैं, लेकिन 2019 में हुए चुनाव में भाजपा को इनमें से 26 सीटों पर पराजय झेलनी पड़ी थी.