Ranchi लोकसभा सीट पर BJP के प्रत्याशी और वर्तमान में रांची लोकसभा से सांसद संजय सेठ ने प्रचंड जीत हासिल की है. महागठबंधन की और से कांग्रेस की टिकट पर प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने भी लगभग 5,21,582 वोट हासिल किये जो उनके लिए एक बड़ी बात है. लेकिन इसके बाद भी संजय सेठ ने लगभग सवा लाख वोट के अंतर से रांची का रण जीत लिया है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं में जीत की ख़ुशी है और सभी कार्यकर्त्ता और बीजेपी नेता प्रदेश कार्यलय के बाहर आतिशबाजी ककर रहे हैं और साथ ही कांग्रेस का उपहास भी उदा रहे हैं. कुछ कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन की सरकार को Burnol भेंट किया और उनकी हार के जख्म पर लगाने को कहा.
इसे भी पढें: Sanjay Seth wins ranchi: रांची लोकसभा सीट से Sanjay Seth की शानदार जीत