तेलंगाना में भाजपा की बड़ी सफलता, एमएलसी की तीन में से दो सीट जीत ली, प्रधानमंत्री ने दी बधाई

क्या भारतीय जनता पार्टी ने दक्षिण भारत में भी अपने पांव पसारने शुरू कर दिये हैं? यह तो अभी दावे के साथ नहीं कहा जा सकता, लेकिन तेलंगाना में भाजपा ने जो सफलता हासिल की है, उससे पार्टी के चेहरे खिल उठे हैं। भाजपा ने तेलंगाना विधान परिषद (एमएलसी) की तीन सीट में से दो पर जीत दर्ज की है। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में एमएलसी चुनाव 27 फरवरी को हुए थे और मतों की गिनती 3 मार्च को शुरू हुई। मेडक-करीमनगर-आदिलाबाद-निजामाबाद (शिक्षक) निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के मलका कोमारैया विजयी हुए। करीमनगर-निजामाबाद-आदिलाबाद-मेडक (स्नातक) निर्वाचन क्षेत्र से चिन्नामेल अंजी रेड्डी ने जीत हासिल की। वारंगल-खम्मम-नलगोंडा शिक्षक एमएलसी चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार श्रीपाल रेड्डी पिंगिली ने जीत हासिल की।

भाजपा की इस सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना की जनता का धन्यवाद किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, “मैं तेलंगाना के लोगों को एमएलसी चुनावों में भाजपा के अभूतपूर्व समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। हमारे नवनिर्वाचित उम्मीदवारों को बधाई। मुझे अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जो लोगों के बीच बड़ी मेहनत से काम कर रहे हैं।” भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने भी बधाई देते हुए तेलंगाना की जनता का धन्यवाद किया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: केन्द्र से अपना हक मांग रहे हैं, भीख नहीं, वित्त मंत्री ने दिया सदन में भाजपा को दिया करारा जवाब