अरुणाचल प्रदेश में प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ी भाजपा, सिक्किम  में  SKM को बढ़त 

image source:social media

Arunachal Pradesh Vidhan Sabha chunav Results 2024: अरुणाचल प्रदेश की कुल 60 विधान सभा सीटों पर 19 अप्रैल को हुए मतदान के बाद आज रविवार को वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रूझानों के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भारी बहुमत से राज्य में अपनी जीत का दावा मजबूत कर लिया है. दोपहर 12 बजे तक हुई काउंटिंग के मुताबिक बीजेपी  प्रदेश की कुल 60 में से 24 सीटें जीत चुकी  है और 22 पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. बाकी दल दहाई में भी नहीं पहुंचे. एक निर्दलीय की जीत हुई है.

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में वैसे तो 60 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन असल मुकाबला राज्य में केवल 50 सीटों पर ही था.दरअसल, भारतीय जनता पार्टी 10 सीटों पर मतगणना के पहले ही निर्विरोध रूप से जीत चुकी थी. इसमें मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उप-मुख्यमंत्री सीम चोवा मीन की सीट शामिल है.

2019 के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा ने बहुमत के साथ अपनी सरकार अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में बनाई थी. उस समय BJP ने 41 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की थी. इसके बाद जनता दल यूनाइटेड ने 7, नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 5, कांग्रेस ने 4 और पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश ने 1 सीट पर जीत दर्ज की थी. अन्य के खाते में 2 सीट आई थी.

उधर सिक्किम में एक बार फिर से सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) भारी मतों से जीत की ओर बढ़ रहा है. राज्य के 32 में से 31 विधानसभा सीटों पर पार्टी ने अपनी बढ़त बना रखी है, जिसमें से 10 पर वो विजयी भी हो चुकी हैं. वहीं, कांग्रेस और भाजपा का राज्य में खाता भी नहीं खुला है.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें  : लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले एक्शन में PM मोदी, सरकार बनते ही लेंगे बड़े फैसले