BJP Loses Ayodhya Seat: अयोध्या में बड़ा उलटफेर, रामनगरी की सीट भी नहीं बचा पाई BJP, सपा प्रत्याशी ने भाजपा के Lallu Singh को दी मात

Ayodhya BJP

BJP Loses Ayodhya Seat: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को बड़ा झटका लग रहा है। मतगणना का समय जैसे-जैसे बीत रहा है, यूपी के कई दिग्गज नेताओं के हार की खबर सामने आ रही है। इस बीच फैजाबाद सीट से बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह चुनाव हार गए हैं। सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने उन्हें लगभग 33 हजार 400 वोटों से हरा दिया है।