झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के पूर्व राज्यपाल मंगलवार को रांची लौटे हैं। बता दें कि पिछले दिनों रघुवर दास ने भाजपा की फिर से विधिवत सदस्यता ग्रहण की थी। उसके बाद वह नागपुर चले गये थे। जहां वह आरआरएस कार्यालय भी गये और संघ के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। नागपुर में रघुवर दास ने मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाक़ात की है। रांची लौटने के बाद उम्मीद की जा रही है कि रघुवर दास फिर से झारखंड की सक्रिय राजनीति में कोई महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में फिर बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने गरियाबंद में 14 नक्सलियों को किया ढेर