अमर बाउरी सहित भाजपा नेता अनिल महतो टाइगर के परिजनों से मिले, न्याय दिलाने का दिया भरोसा

पूर्व मंत्री एवं पूर्व  नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक, भवनाथपुर भानु प्रताप शाही, हटिया विधायक नवीन जायसवाल,  एवं भाजपा, रांची महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने शुक्रवार को भाजपा रांची ग्रामीण जिला के महामंत्री, रामनवमी समिति, कांके के अध्यक्ष और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल महतो टाइगर के आवास पर उनके परिजनों से मुलाकात की। मौके पर सभी ने परिजनों को आश्वस्त किया कि भाजपा परिवार इस दुःख की घड़ी में उनके साथ है और पार्टी अनिल महतो टाइगर के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलवा कर रहेगी।

न्यूज डेस्क/समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: IPL के 18वें साल में RCB की 18 नं. जर्सी करेगी कमाल, CSK हमेशा रहा है भारी