BJP Meeting: भाजपा प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आहूत की गई. बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, झारखण्ड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र सिंह के अलावा हजारीबाग सांसद मनीष जयसवाल, राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा विधायक अनंत ओझा, सीपी सिंह, वीरांची नारायण समेत प्रदेश के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में मुख्य रूप से आगामी विधानसभा में बीजेपी के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी को चुनाव कार्य हेतु प्रबंधन से जुडा दायित्व सौपा जाएगा, पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र विभाग स्तर पर चुनाव प्रबंधन कार्यभार की जिम्मेवारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: मानवता को शर्मसार करने वाली घटना, कब्र से निकाल कर शव के साथ दुष्कर्म