Dhanbad Carmel School case: धनबाद के एक प्रतिष्ठित कार्मेल स्कूल (Digwadih) में दसवीं कक्षा के छात्राओं के साथ स्कूल की प्राचार्य द्वारा बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. गुरुवार को दसवीं की छात्राएं पेन डे मना रही थीं. इसी दिन इनकी परीक्षा का आखिरी दिन था. इस दौरान छात्राएं एक दूसरे के शर्ट पर शुभकामनाएं लिखती हैं. छात्राओं ने एक दूसरे के शर्ट पर शुभकामनाएं लिखी. लेकिन यह बात स्कूल के प्राचार्य को पसंद नहीं आई. इसमें शामिल सभी छात्राओं को पहले फटकार लगाई गयी . उसके बाद उनकी शर्ट उतरवा दी. यही नहीं शर्ट उतारने के बाद उसे पहनने नहीं दिया गया. छात्राओं को सिर्फ ब्लेजर पहनने दिया गया. ब्लेजर पहनकर ही छात्राएं अपने-अपने घर गईं.. घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्राओं के माता-पिता आक्रोशित हो गए. इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.
इस मामले को लेकर प्रतुल शाहदेव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि ये झकझोर देने वाली और शर्मसार करने वाली घटना है. राज्य सरकार इस घटना को कवर अप करने में लगी है. उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर प्रिंसिपल की गिरफ्तारी होकर स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो भाजपा सड़क पर उतरेगी. उन्होंने कहा कि बच्चियों और उनके अभिभावकों के द्वारा डीसी के पास शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक कड़ी कार्रवाई होती नहीं दिख रही.
Dhanbad Carmel School case