समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राजनीति

BJP Chale Jao: ‘चले जाओ भाजपा चले जाओ…’, विपक्षी गठबंधन मुंबई की बैठक में देगा नारा, बढ़ सकता है विपक्ष का कुनबा!

image source : social media

BJP Chale Jao: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के मकसद से विपक्षी दलों ने I.N.D.I.A. गठबंधन बनाया है. इसकी तीसरी बैठक 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में होगी. इससे पहले विपक्षी दलों की पहली बैठक पटना में और दूसरी बैठक बेंगलुरु में आयोजित की गई थीं. मुंबई में होने जा रही इस तीसरी बैठक में ‘भाजपा चले जाओ’ (BJP Chale Jao) का नारा दिया जाएगा. पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस बैठक में विपक्ष के गठबंधन ‘इंडिया’ का लोगो भी जारी किया जाएगा.

गठबंधन का एक झंडा होगा तय

चुनाव में एनडीए को मात देने के लिए मुंबई बैठक में I.N.D.I.A. गठबंधन का एक झंडा तय किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक यह झंडा राष्ट्रीय झंडा से मिलता जुलता हो सकता है. चूंकि गठबंधन का नाम I.N.D.I.A. है, इसलिए राष्ट्रीय झंडे का स्वरूप देते हुए उसमें एक अलग सा चिन्ह दिया जाएगा.

और भी पार्टियाँ ‘इंडिया’ गठबंधन में हो सकती हैं शामिल 

उनके मुताबिक ‘इंडिया’ गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के लिए कई सक्षम उम्मीदवार हैं, उन्होंने दावा किया कि कुछ दल जो वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक हैं, वे भी विपक्षी गठबंधन में शामिल हो सकते हैं. भाजपा विरोधी गठबंधन के प्रमुख नेता 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई के उपनगर में एक आलीशान होटल में जुटेंगे. इस बैठक में ‘इंडिया’ गठबंधन के विस्तार और ज्यादा पार्टियों को गठबंधन में शामिल होने को लेकर कोई बड़ी घोषणा की जा सकती है.

विपक्षी दलों की यह तीसरी बैठक

‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) में 26 दल शामिल हैं. पटना में जून में पहली बार एक साझा मंच पर एकत्र होने के बाद से विपक्षी दलों की यह तीसरी बैठक होगी.पटोले ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा था कि मुंबई में आयोजित होने वाली बैठक में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और आधा दर्जन राज्यों के मुख्यमंत्री समेत अन्य लोग शामिल होंगे. पटोले के मुताबिक ‘सोनिया गांधी मुंबई में ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में शामिल और उस दौरान गठबंधन का आधिकारिक ‘लोगो’ जारी किया जाएगा और विपक्षी दलों के नेता 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अपने एजेंडा पर भी चर्चा करेंगे.

‘चले जाओ’ ‘भाजपा चले जाओ’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटोले  के मुताबिक, ‘महात्मा गांधी ने 1942 में मुंबई से अंग्रेजों को ‘चले जाओ’ (भारत छोड़ो) का नारा दिया था. इसी तरह मुंबई में ‘इंडिया’ की बैठक में मोदी सरकार के लिए नारा ‘चले जाओ’ (BJP Chale Jao) ‘भाजपा चले जाओ’ दिया जाएगा. विपक्षी गठबंधन के लोगो का अनावरण 31 अगस्त को किया जाएगा.’ पटोले ने दावा किया कि ‘इंडिया’ गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद के लिए कई सक्षम उम्मीदवार हैं, लेकिन भाजपा के पास शीर्ष पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं है.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें :G20: पीएम मोदी ने क्रिप्टो के लिए नियमों का किया समर्थन, टेक्नोलॉजी को नजरअंदाज करने का बताया बेमतलब