गिरिडीह में मतदान के दौरान आपस में भिड़े BJP और JMM के कार्यकर्त्ता- VIDEO

गिरिडीह के छह विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। लेकिन मतदान का समय खत्म होने के क्रम में शहरी क्षेत्र के मोहनपुर के हनी होली मतदान केंद्र में भाजपा और jmm समर्थक आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनो और से जमकर मारपीट हुआ। भाजपा समर्थको ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोहनपुर मतदान केंद्र में पुलिस बल के मौजूदगी में बोगस मतदान कराया जा रहा था। जबकि स्थानीय लोग इसे लेकर पुलिस जवानों से शिकायत भी किया कि jmm समर्थकों द्वारा हनी होली के मतदान केंद्र में बोगस मतदान कराया जा रहा है। लेकिन पुलिस जवान किसी की सुन नहीं रहे थे। इस बीच जानाकारी मिलने के बाद भाजपा समर्थक जब पहुंचे, और बोगस मतदान कराने का विरोध किया। तो jmm समर्थकों ने धक्क मुक्की शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों और से पल भर के लिए मारपीट हुआ। लेकिन जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी वहा पहुंचे, और दोनो दल के समर्थकों को शान्त कराया। हालाकि अब हनी होली स्कूल के मतदान केंद्र में मतदान जारी है। इधर भाजपा नेत्री शालिनी वैशखियार और विनीता कुमारी ने JMM पर आरोप लगाते हुए कहा कि jmm के इशारे पर हनी होली स्कूल के मतदान केंद्र में बोगस मतदान किया गया। लिहाजा, भाजपा जिला प्रशासन से मांग करती है हनी होली स्कूल के मतदान केंद्र पुनर्मतदान कराया जाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *