महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती, झारखंड राज्यपाल संतोष गंगवार और सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि

Jharkhand News

Jharkhand News: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर राज भवन में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

वहीं झारखंड CM Hemant Soren ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा- ‘गांधी जयंती के अवसर पर झारखण्ड समेत समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। बापू एक विचार हैं, जो हमेशा अजर-अमर हैं। अहिंसा, प्रेम, सत्याग्रह और स्वतंत्र जीवन के बापू के विचार मानव जाति को व्यवस्थित और संकल्पित होकर समाज के समग्र विकास में महती भूमिका निभाने के लिए सदैव प्रेरित करते रहेंगे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर शत-शत नमन।’