Birsa Munda Central Jail: बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में सोमवार की रात लगभग 9.30 बजे प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अचानक छापेमारी कर सीसीटीवी फुटेज खंगाला। ईडी को सूचना मिल रही थी कि सेंट्रल जेल के वीआईपी सेल में आईएएस छवि रंजन पावर ब्रोकर के साथ मीटिंग कर रणनीति तैयार कर रहे हैं। वीआईपी सेल में हर रोज वीआईपी कैदियों के साथ पावर ब्रोकर की घंटों मीटिंग होती है।

इस सूचना पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कोर्ट से सेंट्रल जेल (Birsa Munda Central Jail) में छापेमारी की अनुमति मांगी थी। कोर्ट से अनुमति मिलते ही सोमवार की रात ईडी की टीम ने बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में दबिश दी। ईडी टीम के रात में जेल पहुंचते ही जेलकर्मियों में हड़कंप मच गया। जेल पहुंचते ही ईडी अधिकारियों ने जेलर नसीम और जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को तलब किया।
इसे भी पढ़ें: गोड्डा पुलिस ने देसी कट्टे के साथ चार को किया गिरफ्तार, एक नाबालिग