Birsa Munda: राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू दो दिनों के झारखंड दौरे पर है इस दौरान धरती आबा बिरसा मुंडा के जन्मस्थली खूंटी में भी महामहिम का कार्यक्रम रखा गया है यह एक झारखंड के लिए यादगार पल है जब झारखंड के शहीदों को देश की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुरमू के द्वारा सम्मानित किया जा रहा है अभी शहीदों के सम्मान में और भी बहुत कुछ किया जा सकता है.
जिसमें सर्व प्रथम है कि पूरे देश के यूनिवर्सिटी में धरती आबा बिरसा मुंडा (Birsa Munda) की जीवनी को पढ़ाया जाए ताकि आने वाली पीढ़ी धरती आबा बिरसा मुंडा के आंदोलन और त्याग को समझे जाने और उनकी विचारधारा को आगे लेकर चले उक्त बातें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय सचिव अजय कुमार सिंह ने कही उन्होंने कहा कि झारखंड के शहीदों को जो सम्मान देशभर में मिलना चाहिए था वह अभी तक नहीं मिल पाया है और महामहिम से निवेदन किया कि झारखंड के शहीदों को उचित सम्मान दिया जाए. इसके लिए झारखंड के शहीदों पर सरकार के द्वारा रिसर्च कराया जाए । उसे स्कूल व यूनिवर्सिटी स्तर पर पढ़ाया जाए.
इसे भी पढें: पथ निर्माण विभाग के 170 अभियंताओं का तबादला, अधिसूचना जारी
सीएम Hemant Soren बोले- बिहार-यूपी के लोग साजिश के तहत झारखंडी हित में बनी नीतियों को ले जाते हैं न्यायालय