Bird Flu in Bokaro बोकारो: बोकारो में मुर्गियों के लगातार मरने के बाद जांच के लिए सैंपल लिए गए थे. जिससे यह पुष्टि हुई है कि यहां अब तक 700 मुर्गियों की बर्ड फ्लू से मौत हुई है. झारखंड के कई जिलों में बर्ड फ्लू (Bird Flu in Bokaro)ने पशुपालन विभाग की चिंता बढ़ा दी है. बोकारो और धनबाद में इसके बढ़ते मामले को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है. बोकारों में चंद दिनों में ही लगभग 700 मुर्गियों की मौत हो चुकी है. बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद अधिकारियों ने बाकी मुर्गियों को मारने के आदेश दिए हैं. लगभग 230 मुर्गियों को बुधवार को केंद्रीय टीम आने के बाद मार दिया जाएगा.
केंद्रीय टीम पहुंचेगी बोकारो
बुधवार को केंद्रीय टीम बोकारो पहुंचेगी और जांच करेगी. पशुपालन विभाग ने बोकारो के अलावा अन्य सभी जिलों के डीसी को अलर्ट कर दिया है. जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार धनबाद, गिरिडीह और आसपास के जिलों में विशेष सतर्कता बरतने और आवश्यकता के अनुसार सैंपलिंग कराने का निर्देश विभाग ने जारी किया है. धनबाद जिला पशुपालन पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि जिला के हर मुर्गी फॉर्म के सैंपल इकठ्ठा करने की जिम्मेदारी पशु चिकित्सकों को दी गई है.
लिया जाएगा सैंपलिंग
विभाग के द्वारा इसको लेकर बुधवार से प्रभावित इलाके के आलावा सभी प्रखंड में स्थित पोल्ट्री फॉर्म की जांच करने का निर्देश दिया गया है. प्रखंड के बड़े पोल्ट्री फॉर्म से नमूने लिए जाएंगे और इसे प्रयोगशाला भेजा जाएगा. इस काम के लिए एक टीम भी बनाई गई है.
ये भी पढ़ें : Jharkhand : इटकी में हाथी के आतंक को देखते हुए धारा 144 लागू, अलग-अलग स्थानों पर 10 को कुचला