न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
बीरभूम जिले में हुई हिंसा पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की राजनीति को तगड़ा झटका लगा है। कलकत्ता हाई कोर्ट ने शुक्रवार को बीरभूम में हिंसा के सीबीआई जांच के आदेश दे दिये हैं। 21 मार्च की रात बीरभूम जिले के बोगतुई गांव में हिंसा और आगजनी की गयी थी। जिसमें 6 महिलाओं और 2 बच्चों समेत कुल 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी थी। सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस से जुड़े उप प्रधान भादू शेख की हत्या के बाद इस वीभत्स हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। अराजक तत्वों ने बोगतुई गांव में करीब दर्जन भर घरों को आग के हवाले कर दिया था।
कलकत्ता हाई कोर्ट ने हत्याकांड का स्वत: संज्ञान लेते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस को 24 घंटे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है। बता दें इससे पहले फॉरेंसिक जांच के लिए दिल्ली सीएफएसएल की टीम को घटनास्थल से आवश्यक नमूने इकट्ठा करने का आदेश दिया गया था।
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: दिग्गज हस्तियों की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ 47 मंत्रियों के साथ आज लेंगे शपथ, चर्चा में हैं ये नाम