केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने चुनावी वर्ष में बजट 2025 में बिहार को खुश कर दिया है। वित्तमंत्री ने बिहार को 3 नये एयरपोर्ट की सौगात दी है। इसके अलावा बिहार में मखाना बोर्ड के गठन का ऐलान सबसे प्रमुख रहा। मखाना बोर्ड के गठन से बिहार के किसानों को तो फायदा होगा ही, उनकी आय भी बढ़ेगी, साथ ही रोजगार के नये अवसर भी पैदा हो सकते हैं।
बता दें कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मिथिला पेंटिंग वाली साड़ी पहनकर सदन में आयी थी। जिसे देखकर लोगों ने अंदाजा लगा लिया था कि बिहार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा बिहार में नयी रेलवे लाइन और जल परिवहन से जुड़ी घोषणाओं की भी उम्मीद थी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: 12 लाख पर अब इनकम टैक्स नहीं, बजट 2025 में मध्यम वर्ग के लिए बड़ा तोहफा!