Youtuber Manish Kashyap: बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका लग गया है। तमिलनाडु में बिहारियों कर अत्याचार किये जाने का वीडियो वायरल करने वाले मनीष कश्यप की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट में मनीष कश्यप ने NSA के विरुद्ध याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कश्यप को संबंधित उच्च न्यायालय में याचिका ले जाने के ऑर्डर दिए हैं। बता दें सोमवार की सुनवाई में बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि मनीश कश्यप ‘आदतन अपराधी’ है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने मनीष कश्यप को मामले को हाई कोर्ट ले जाने की सलाह दी। मनीष कश्यप की तरफ से सीनियर एडवोकेट मनिंदर सिंह ने पक्ष रखा।
तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों को भड़काने और तमिलनाडु में बिहारियों के साथ कथित हिंसा के फर्जी वीडियो को शेयर करने के आरोप उन पर लगे हैं। जिसके बाद उनके ऊपर रासुका के तहत मामला दर्ज किया गया था। बता दें तमिनाडु पुलिस बिहार आकर गिरफ्तार कर मनीष कश्यप पर ले गयी थी।
तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर अत्याचार किये जाने के साझा किया था वीडियो
Youtuber मनीष कश्यप ने कुछ समय पहल एक वीडियो साझा किया था। जिसमें तमिलनाडु में रह रहे प्रवासी बिहारी मजदूरों हिंसा किये जाने का दावा किया गया था। बाद में तमिनलाडु संरकार ने इसे गंभीरता से लिया। इसके बाद तमिलनाडु पुलिस बिहार आकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर तमिलनाडु ले गयी थी। सरकार और पुलिस का आरोप है कि एक फेक वीडियो के माध्यम से बिहारी प्रवासी मजदूरों और तमिलनाडु के लोगों में हिंसा की आग भड़काने का काम मनीष कश्यप ने किया है। तमिलानडु सरकार का कहना है कि मनीष कश्यप पर जो कार्रवाई की गयी है, उसका उद्देश्य ऐसी गतिविधियों पर नियंत्रण लगाना है, न कि किसी एक व्यक्ति को सजा दिलाना।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़े: आनंद मोहन को क्यों रिहा किया, सुप्रीम कोर्ट को 2 हफ्तों में चाहिए जवाब
Youtuber Manish Kashyap