Woman Prisoner Escaped: कौवाकोल थाना से रविवार को एक महिला कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई. इस प्रकार एक बार फिर कौवाकोल पुलिस की लापरवाही देखने को मिली है. जिसको लेकर लोग पुलिस की कार्यशैली पर उंगली उठाना शुरू कर दिए हैं. बताया जाता है कि शनिवार को कौवाकोल पुलिस ने कौवाकोल बाजार से जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के दीपाकरहर गांव निवासी दयमंती देवी,पति स्व. राजेन्द्र राणा जो कि दातुन बेचने के आड़ मे शराब की धंधा करती थी. महिला को दो लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस द्वारा लापरवाही बरते जाने के कारण न तो उस महिला को शनिवार को जेल भेजा गया और न ही उसे महिला हाजत में ही बंद कर रखा गया था. उस गिरफ्तार महिला को यूं ही थाने में रहे सिपाहियों की देखरेख में रखा गया था. इसी बीच मौके का लाभ उठा महिला कैदी थाने से फरार हो गई. जब संतरियों की नींद खुली तो देखा कि महिला कैदी थाने में नहीं है. जिसके बाद उसकी खोजबीन प्रारंभ की गई. थाने से फरार हुए महिला कैदी का कोई अता-पता नहीं चल सका है. महिला कैदी की धड़ पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इसकी पुष्टि डीएसपी मुकेश कुमार साहा ने की.
ये भी पढ़ें – WhatsApp पर जरुरी मैसेज हो गया है Delete? इस आसान तरीके से कर सकते हैं अपना चैट रिकवर
ये भी पढ़ें – निया शर्मा ने बीच समंदर में खींची ऐसी सेल्फी, सिजलिंग लुक से मचा बवाल
Woman Prisoner Escaped