Bihar News: सीतामढ़ी शहर के सदर अस्पताल रोड में एक महिला मरीज की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ है. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की है और डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक भटौलिया गांव निवासी हसमुख खातून को आशा के जरिए अस्पताल में लाया गया था. जहां इलाज में लापरवाही के कारण महिला मरीज की मौत हो गई है. इससे आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की है. लोगों के आक्रोश को देखते हुए क्लीनिक के डॉक्टर और स्टाफ भाग खड़े हुए,परिजनों का आरोप है कि फर्जी क्लीनिक में आशा ने उनके परिजन को भर्ती कर दिया था. जिस कारण उनके मरीज़ की मौत हो गई है.
मृतका का नाम हंसमुख खातून बताया जा रहा है. क्लीनिक में हुए बवाल के बाद सदर डीएसपी सहित नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की,इस दौरान परिजनों के द्वारा संबंधित क्लीनिक और डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की जा रही है. वहीं मौके पर पहुँचे डीएसपी सदर राम कृष्णा ने बताया कि सूचना के मुताबिक़ सदर अस्पताल के नज़दीक निदान नर्सिंग होम में डिलीवरी की सर्जरी के दौरान महिला की मौत हो गयी है जिसकी छानबीन की जा रही है. परिजनों से भी बातचीत की जा रही है कि किन परिस्थितियों में महिला की मौत हुई है, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: जमशेदपुर के बंद स्कूल में खून से लथपथ मिला शव, युवक की गला रेतकर हत्या
Bihar News