बिहार का एक ऐसा गांव जो पूरी तरह बना नशामुक्त, SP स्वर्ण प्रभात ने चॉकलेट बांटकर दी बधाई

Bihar Liquor News

Bihar Liquor News: मोतिहारी पुलिस शराब के खिलाफ जिले में एक बड़ा अभियान चला रही जिसके तहत जिले में तक़रीबन रोज सैकड़ो लीटर अवैध शराब बरामद हो रहा है. साथ-साथ कई दर्जन शराब माफियाओं की गिरफ़्तारी भी की गई है। लेकिन इसके साथ साथ मोतिहारीं एसपी स्वर्ण प्रभात ऐसे गांव को भी चिन्हींत किये है जहाँ एक भी व्यक्ति शराब नहीं पीता हैं। जिले के रागुनाथपुर थाना छेत्र का यह लक्ष्मी पुर गांव है.  जहाँ जाकर एसपी स्वर्ण प्रभात लोगों को सपथ भी दिलाया साथ साथ प्रोत्साहन के तौर पर लोगो के बीच चॉकलेट बाँट कर इसके लिए बधाइयां भी दी.

आपको बता दे की जिला का लक्ष्मीपुर  पहला गांव है जहाँ शराब बंदी का पूर्ण रूप से पालन हो रहा हैं और यह वही गांव है. जहां पिछले वर्ष यानि 2023 में  जहरीली शराब के सेवन से कई लोग की मौत्त हुई थी. जब हंगामा हुआ तो सरकार ने मुआवजा देने की भी घोषणा किया था और लोगो को मुआवजा भी मिला था. लेकिन उस घटना से लोगो ने जो सिख लिया उसी का नतीजा हैं कि अब यहाँ के लोग शराब का सेवन बंद कर दिया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में बदलेगी टीचर्स ट्रांसफर पॉलिसी, 10 हजार शिक्षकों की होगी बहाली- रामदास सोरेन

Bihar Liquor News