Bihar: ऐसा गुस्सा कि चढ़ा दी 13 लोगों पर पिकअप वैन, 5 की दर्दनाक मौत

बिहार के पूर्णिया में रविवार रात को एक पिकअप चालक को न जाने किस बात पर इतना गुस्सा आया कि उसने सड़क पर 13 लोगों को कुचल दिया। चालक के इस पागलपन की वजह से 5 लोगों की मौत हो गयी। घटना पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के ढोकवा गांव में रात 10 बजे हुई थी। चालक ने शराब के नशे में इस हैवानियत को अंजाम दिया। गाड़ी चढ़ाने से 3 ने मौके पर मौत हो गयी जबकि 2 की अस्पताल में मौत हुई। 8 अन्य मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

घटना के बारे में बता जा रहा है कि रात एक बाइक सवार को साइड देने के चलते सोनू का झगड़ा हुआ था। तभी बाइक सवार ने नशे में धुत ने सोनू नामक इस पिकअप वैन चालक को थप्पड़ जड़ दिया। सोनू तो उस समय चला गया, और लौटकर जब आया तो सड़क किनारे सो रहे 13 लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी। कुछ लोगों ने भागकर अपनी जान बचायी। वारदात को अंजाम देकर सोनू फरार हो गया। पुलिस सोनू की तलाश कर रही है। आरोपी सोनू इसी गांव का निवासी है या दूसरे गांव का, इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: पूरे देश में साइबर क्राइम के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई देवघर में, गिरफ्तार किये गये 651 अपराधी