Bihar Sitamarhi Crime News : सीतामढ़ी में इंसानियत की हद पार कर इंसान से हैवान बने एक लीची के पेड़ के राखावाड़ा ने दो बच्चों पर कहर बरपाया. दोनों बच्चो में एक की मौत हो गई तो दूसरा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. बताया गया की दोनों बच्चे अपने दोस्तों के साथ लीची तोड़ लिए. लीची चोरी करते रखवाड़ा ने उन बच्चों को देख लिया. जिसके बाद दोनों को पकड़कर रूम में बंद कर उनके साथ जमकर मारपीट की और पिटाई के बाद दोनों को अधमरे हालत में दिग्घी गांव के सरेह में फेंक दिया. आरोपी के द्वारा दोनों मासूमों के साथ इतनी पिटाई की गई की एक की मौत हो गई.
घटना का पता तब चला जब दोनो बच्चे के परिजन उसकी तलाश करने लगे. शनिवार के देर साम करीब 8बजे खोजते खोजते दिग्घी गांव के सरेह तक पहुंचे, जहां बच्चे को पाया गया. दोनो बच्चो को अधमरे हालत में देख हड़कंप मच गया. जैसे ही लोगो को पता चला वैसे ही लोगो की भीड़ जुटने लगी. परिजनों ने जब देखा तो एक की मौत हो चुकी थीं. हालांकि दूसरे की सांस चल रही थी. जिसके बाद परिजन सदर अस्पताल में जख्मी बच्चे को इलाज के लिए भर्ती कराया.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना के अलावा सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी भी घटनास्थल पहुंचे. जहां परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली. वही आरोपी के बारे में भी पूछताछ किया. मृतक की पहचान बताना थाना क्षेत्र के बथनाहा थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव निवासी नागेंद्र गाई के 12वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में किया गया है. वही जख्मी उसके पड़ोसी 11वर्षीय गुड्डू कुमार के रूप में किया गया है. फिलहाल पुलिस रविवार के सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है.
ये भी पढ़ें – दिल्ली तक पहुंचा झारखंड का मुद्दा, रांची का राजेश दिल्ली मेट्रो के अंदर कर रहा प्रदर्शन
Bihar Sitamarhi Crime News