Bihar Crime News: सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के एक गांव में 30 वर्षीय चाचा ने तीन वर्षीय भतीजी के साथ दुष्कर्म कर रिश्ते को शर्मसार किया। सूचना मिलते ही बथनाहा थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर ग्रामीण के सहयोग से आरोपी को पकड़ लिया और उसे जेल भेज दिया है। डीएसपी रामाकृष्ण ने बताया कि आरोपी राजकुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। प्रथम दृष्टया मामला दुष्कर्म का प्रतीत होता है। वहीं पीड़िता मासूम की हालत गंभीर है, इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है।