बिहार की टीम ने ऐसा छुड़ाया छक्का कि हांफने लगी मिजोरम
विजय मर्चेंट ट्रॉफी U-16 पुरुष वर्ग क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में बिहार ने मिज़ोरम की हालत पस्त कर दी। बिहार ने पहले गेंदबाजी से ढाया कहर, फिर बल्लेबाजी में छुड़ाए छक्के, एक दोहरा शतक तो तीन-तीन अर्ध शतक लगाकर बना ली 481 रनों की बढ़त। पहली पारी में सत्यम राज ने 5 विकेट लेकर मिजोरम का हाल बेहाल कर दिया।
17 दिसंबर से ओडिशा के रैवेनशॉ विश्वविद्यालय मैदान -1, कटक में बिहार बनाम मिजोरम का मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें मिजोरम के खिलाफ बिहार टीम की तरफ से खेलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज अनमोल कुमार ने दमदार बल्लेबाजी कर आज दोहरा शतक लगाया। तो वही कप्तान प्रीतम राज के साथ अन्य दो खिलाड़ी राजवीर रोहित शर्मा और कमलराज ने हाफ सेंचुरी लगा कर ताबड़तोड़ रन बटोरे।
बिहार ने अपनी पहली पारी में दमदार बल्लेबाजी कर मिजोरम के सामने 6 विकेट पर 515 रनों का एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। बिहार टीम की तरफ से कप्तान प्रीतम राज ने 12 चौके 2 छक्कों की मदद से 86 रन बनाये वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज अनमोल कुमार ने 25 चौके 2 छक्कों की मदद से 201 रन, राजवीर रोहित शर्मा ने 11 चौके लगते हुए 76 रन और राजकमल ने 7 चौकों की मदद से 69 रन बटोरे जबकि इशू कुमार ने एक चौके की मदद से 48 रन बनाया। इसके बाद बाकि का कसर साथी खिलाडियों ने पूरा कर दिया।
पहले गेंदबाजी करते हुए बिहार U-16 पुरुष वर्ग के खिलाडियों ने मिजोरम को महज 34 रन के स्कोर पर पूरी टीम को पवेलियन भेज दिया। बिहार की तरफ से खेलते हुए सत्यम राज ने अपनी धारदार गेंदबाजी से 5 विकेट लेकर मिजोरम की कमर तोड़ दी। सत्यम ने 12 ओवर में महज 20 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं दूसरी तरफ से सत्यम का साथ देते हुए सहयोगी खिलाड़ी के तौर पर मोहित कुमार और आर्यन पटेल ने बाकियों का काम तमाम कर दिया। गेंदबाजी में सत्यम राज – 12 ओवर 5 मेडेन 20 रन 5 विकेट, मोहित कुमार- 3 ओवर 4 रन 3 विकेट, आर्यन पटेल- 9 ओवर 4 मेडेन 10 रन 1 विकेट झटके। वहीं मिजोरम की तरफ से खेलते हुए सिर्फ एक खिलाड़ी ही दोहरे अंक के निजी स्कोर 11 रन पर पहुंच पाया। मिजोरम के बाकि खिलाडियों ने बिहार टीम की धारदार गेंदबाजी के सामने अपने घुटने टेक दिए। जिसके बाद पहली इनिंग की समाप्ति पर अब बिहार टीम को 481 रनों का लिड मिल गया है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: लोकसभा में बाबा साहेब आम्बेडकर पर खूब हुई जुबानी जंग, पीएम मोदी ने की बोलती बंद