Bihar : शिवहर में स्कूल बना स्विमिंग पूल, पढ़ने की बजाय पानी में अठखेलियां करते नजर आए बच्चे

Bihar : बिहार (Bihar) के शिवहर जिले का सरकारी स्कूल स्विमिंग पूल जैसा नजर आने लगा है। शुक्रवार की सुबह हुई तेज बारिश के कारण मध्य विद्यालय सुन्दरपुर खरौना के बच्चे स्कूल पहुंचे तो स्कूल परिसर में 3 फीट से अधिक पानी उन्हें भरा हुआ मिला। स्कूल परिसर में शिक्षक भी मौजूद थे। लेकिन स्कूल में पानी होने से स्कूल में बैठने की जगह तो दूर खड़े होने की जगह नहीं थी।  ऐसे हालात में बच्चों ने पढ़ाई मे काफ़ी कठिनाईयों का सामना करना पर रहा है।

क्लास रूम में भी लबालब पानी भरा हुआ है। स्कूल परिसर में  मौजूद बच्चों ने अपने स्कूल को ही मस्ती की पाठशाला बना डाला।  इस दौरान बच्चे जमा पानी में कूद कूद कर नहाते हुए दिखाई दिए। वहीं स्कूल के कर्मचारियों ने  उन्हें ऐसा करने से मना भी किया। (Bihar sheohar news)

स्कूल परिसर में जल जमाव की स्थिति को देखते हुए वहां के स्थानीय निवासियों का कहना था कि एक तरफ शिक्षा विभाग बच्चों को स्कूल चलें हम का नारा दे रहा है, वहीं स्कूलों के बदतर इंतजाम शिक्षा व्यवस्था पर ग्रहण लगा रहे हैं। (Bihar sheohar news)

इस संबंध में स्कूल प्रभारी का कहना है कि उन्होंने बारिश के मौसम में जल भराव जैसी समस्या आने को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को कई बार पत्र लिखकर अवगत कराया था। लेकिन उसके बाद भी स्कूल परिसर में बारिश के दौरान आने वाली इस समस्या को देखते हुए कोई इंतजाम नहीं कराए गए। जिसके कारण अब स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित स्टाफ को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।वही जिला मुख्यालय में संचालित डिग्री कालेज परिसर झील में तब्दील हो गया है.(Bihar sheohar news)

 न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड

 ये भी पढ़ें : Jharkhand: देवघर में गिरा तीन मंजिला पुराना मकान, कई लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्‍क्‍यू जारी