न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड
मोदी सरनेम वाले मानहानि मामले में बुधवार को राहुल गांधी पर पटना कोर्ट में पेश होना था, लेकिन इसी मामले में कल सूरत कोर्ट में भी पेशी होने का हवाला देकर नहीं आ सके। इस सम्बंध में कोर्ट को राहुल गांधी के वकील ने बताया कि उनके मुवक्किल को इसी मामले में 13 अप्रैल को सूरत की अदालत में भी पेश होना है। इसी वजह से आज वो पटना नहीं आ सके।
अब पटना में एमपी-एमएलए कोर्ट में 25 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी। इस सुनवाई में राहुल गांधी को उपस्थित रहने के लिए समन जारी किया गया है। बता दें, 2019 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान ‘मोदी सरनेम’ को लेकर दिये गये राहुल गांधी के बयान के बाद बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने उसी साल यह केस दर्ज कराया था। पटना एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष जज आदिदेव ने 25 अप्रैल को पेश होने के लिए राहुल गांधी को समन जारी किया है। राहुल गांधी इस मामले में पटना के कोर्ट से जमानत पर हैं। 25 अप्रैल को अगर वह कोर्ट में पेश नहीं हुए, तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट भी कोर्ट से जारी हो सकता है।
यह भी पढ़ें: COVID-19: देश में कोरोना से हाहाकार, एक्टिव केस 40 हजार के पार, 7,830 नए मरीज, 11 की मौत, झारखंड में बढ़ा खतरा