Bihar Politics: NDA का सीएम फेस कौन? नीतीश के नाम पर बीजेपी की ना नुकुर, JDU टुकुर – टुकुर

image source : social media

 Bihar Politics: बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे सियासी हलचल भी तेज होने लगी है. अभी से राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा होने लगी है कि क्या इस बार भी बिहार में एनडीए की तरफ से सीएम का चेहरा नीतीश कुमार होंगे या फिर कोई और. बिहार  में NDA में सीएम फेस (NDA CM Face ) को लेकर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार बतौर सीएम फेस नीतीश कुमार के नाम की मांग कर रहे हैं. जिससे सियासी गलियारे में निशांत के अब राजनीति में एंट्री लेने की चर्चा तेज हो गई है. इससे बीजेपी पर दबाव बढ़ गया है. उधर नीतीश कुमार ने भी इशारा कर दिया है कि अगर उन्हें सीएम का चेहरा नहीं बनाया गया तो वह एक बार फिर पाला बदल सकते हैं. वैसे लालू यादव नीतीश को महागठबंधन में वापस आने का न्योता दे चुके हैं.

दिलीप जायसवाल के बयान से मची खलबली 

अब बिहार बीजेपी के अध्यक्ष  दिलीप जायसवाल ने सीएम फेस (NDA CM Face) को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. दिलीप जायसवाल ने मीडिया से मुख्यमंत्री के चेहरे (NDA CM Face) के सवाल पर कहा है कि बिहार में सीएम का फेस अभी तय नहीं है. सीएम का चेहरा कौन होगा,  यह बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड और एनडीए के अन्य घटक दल तय करेंगे. हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. लेकिन, फिलहाल सीएम का चेहरा तय नहीं किया गया है. इस पर जेडीयू ने भी पलटवार किया है. जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार हैं और आगे भी रहेंगे. अब बीजेपी के सभी नेता कह रहे कि नीतीश कुमार नेता हैं, सीएम हैं और चेहरा भी रहेंगे.

बीजेपी की पोस्टर से नीतीश कुमार गायब 

उधर बिहार बीजेपी की ओर से X पर जारी एक पोस्टर में लिखा गया कि ‘स्वास्थ्य में क्रांति, NDA की गारंटी! बिहार को दो महीने में मिले 7 नए मेडिकल कॉलेज, अब इलाज भी आसान और रोजगार भी बेहतरीन। इस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छोड़कर बीजेपी के सभी बड़े नेता नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा भी नजर आ रहे हैं। लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या एनडीए में CM फेस पर संशय है या अंदरखाने कोई और प्लान है.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें : स्नातक स्तरीय परीक्षा में अयोग्य घोषित किये गये अभ्यर्थियों की याचिकाएं HC से खारिज