समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बिहार

Bihar Police Lathicharges: लाठीचार्ज में बीजेपी नेता की मौत, सदन में प्रोटेस्ट के बाद निकाला जा रहा था मार्च

Bihar Police Lathicharges

Bihar Police Lathicharges: बिहार विधानसभा में हंगामे के बाद प्रोटेस्ट निकाल रहे बीजेपी नेताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है. इस घटना में एक बीजेपी नेता की मौत हो गई है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि पटना के डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने बल प्रयोग किया. लाठीचार्ज में जहानाबाद नगर में बीजेपी के महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत हो गई है.

पुलिस लाठीचार्ज में विजय घायल हो गए थे. उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद राजनीति गरमा गई है. मामले में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नीतीश सरकार को घेरा है.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया है. नड्डा ने कहा, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पटना में हुआ लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है. महागठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के किले को बचाने के लिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है, जिस व्यक्ति पर चार्जशीट हुआ है, उसको बचाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री अपनी नैतिकता तक भूल गये हैं.

ये भी पढ़ें – बिहार में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के विधानसभा मार्च दौरान पुलिस ने की लाठीचार्ज, कई घायल

ये भी पढ़ें – कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी का धनबाद दौरा, अग्नि प्रभावित क्षेत्रों का लेंगे जायजा

Bihar Police Lathicharges