न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
बिहार की राजधानी में पटना पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना पर पटना पुलिस की एक टीम ने जब एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के जगदेव पथ के पास एक अपार्टमेंट में छापेमारी की तक इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। इस छापामारी में पुलिस ने तीन युवतियों और चार युवकों को हिरासत में लिया। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं। हिरासत में लिए गये युवक-युवतियों को जब एयरपोर्ट थाना लाकर पुलिस ने पूछताछ की तब इस गोरखधंधे के और खुलासे हुए। इसके बाद एसएसपी एमएस ढिल्लों के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अलग-अलग जगहों पर रात भर छापेमारी की। जिस अपार्टमेंट में पुलिस ने छापेमारी की है उसमें कई बड़े और हाई प्रोफाइल लोग रहते हैं।
छापेमारी जारी रहने के कारण फिलहाल पटना एसएसपी ने इस मामले में बहुत कुछ बताने से इनकार कर दिया है। उन्होंने इतना जरूर कहा कि छापेमारी अभियान के बाद आधिकारिक तौर पर इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। यह भी पता चला है कि इस सेक्स रैकेट का संचालक फिलहाल फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। पुलिस ने फ्लैट के अंदर से एक डायरी भी जब्त की है इस डायरी में कई लोगों के फोन नंबर दर्ज है। पुलिस के अनुसार यह डायरी उसके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: चुनाव के बाद बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां चेक करें आज के रेट