Bihar Niyojan Patra Vitran: बिहार के CM नीतीश ने बुधवार को विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक, विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर चयनित कुल 9 हजार 8 सौ 88 अभ्यर्थियों में से 75 कर्मियों के बीच नियोजन-पत्र का वितरण किया है। (Bihar Niyojan Patra Vitran), लेकिन इस दौरान अजीब घटना हो गई, एक अभ्यर्थी जैसे ही नियोजन पत्र लेने के लिए मंच पर सीएम के पास पहुंचा, उसके पाँव फिसल गए और वह गिर पड़ा. सीएम नीतीश कुमार ने यह देख अभ्यर्थी से कहा, ‘का हुआ जी काहे गिर रहे हो…’, हालांकि अभ्यर्थी ने तुरंत अपने को सम्भाल लिया .
बता दें कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के नवनियुक्त 9 हजार 888 पदाधिकारियों और कर्मियों को नियुक्ति-पत्र (Bihar Niyojan Patra Vitran) बांटने के लिए मुख्य समारोह पटना स्थित सचिवालय के संवाद कक्ष में आयोजित किया गया। इस दौरान नीतीश कुमार ने खुद अपने हाथों से अमीन और कानूनगो समेत अन्य पदों पर नियुक्त हुए कर्मियों को जॉइनिंग लेटर दिया। (Bihar Niyojan Patra Vitran)
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति मे ग्रामीणों ने पकड़ा, विवाहित महिला और उसके प्रेमी की जमकर पिटाई (VIDEO)