न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
अभी चुनावी मौसम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पहले हिमाचल और अभी गुजरात में 300 यूनिट बिजली प्रति महीने मुफ्त का ऐलान कर रहे हैं। लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुफ्त बिजली को बेमतलब करार दिया है। उनका कहना है कि जब उपभोक्ताओं को सब्सिडी दी जाती है फिर फ्री की बिजली की क्या आवश्यकता है। फ्री बिजली देने से उसका मिसयूज ही होता है। अलबत्ता सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से ‘वन नेशन, वन टैरिफ’ की मांग जरूर की है। बिजली पर हर राज्य में अलग-अलग टैरिफ रखना गलत है।
विकसित और गरीब राज्यों से भेदभाव पर भी बोले नीतीश
केंद्र सरकार से नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि देश में एक मूल्य पर हर राज्य को बिजली मुहैया कराना भी सही नहीं है। विकसित राज्य गरीब राज्यों को एक ही मूल्य पर बिजली केंद्र सरकार दे रही है। केंद्र सरकार हर राज्य को अलग-अलग दर पर बिजली क्यों देती है?
यह भी पढ़ें: Jharkhand: जान जोखिम में डालकर पढ़ रहे तिलवारी पाठ गांव के बच्चे, मध्याह्न भोजन में भी घोर लापरवाही