समाचार प्लस
Breaking फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बिहार

Bihar: लेफ्ट के मंच से नीतीश ने कही ‘राइट’ बात, हम सब मिल जायें तो ‘उनको’ सेंचुरी भी नहीं बनाने देंगे

Bihar: Nitish said the 'right' thing from the platform of the left, will not let them make even a 'century'

पटना से बिहार ब्यूरो एस.के. राजीव की रिपोर्ट/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में भाकपा-माले द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कन्वेंशन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने पूरे जोश के साथ भाकपा-माले के 11वें राष्ट्रीय महाधिवेशन में विपक्ष की सभी पार्टियों को एकजुट हो जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगर हम सभी एक हो जायें तो ‘उनको’ (एनडीए) को सेन्चुरी भी नहीं लगाने देंगे। हमारी एकजुटता के आगे ‘उनकी’ एक नहीं चलेगी और ‘वे’ 100 के अन्दर सिमट जायेंगे।

भाकपा-माले से अपने सम्बंधों को किया याद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाधिवेशन में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि भाकपा-माले से हमारा पुराना संबंध है। स्व. जॉर्ज फर्नांडिस साहब का भी भाकपा-माले से संबंध था। पिछले वर्ष हमलोग एनडीए से अलग हुए और अब सात पार्टियों के साथ मिलकर हमलोग राज्य के हित में लोगों के लिए काम कर रहे हैं। हमलोगों ने कहा है कि 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे तथा 10 लाख लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे। हर तबके और हर इलाके के विकास में हमलोग लगे हुए हैं। महिलाएं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति सहित सभी धर्मों एवं सभी वर्गों के विकास के लिए हमलोग काम कर रहे हैं। समाधान यात्रा के दौरान सभी लोगों ने खुशी जाहिर की है। हमने एनडीए छोड़ने का जो फैसला किया, उससे भी लोग खुश थे।

सीएम केन्द्र सरकार को कोसने ने नहीं चूके

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी देश में बुरा हाल है वे लोग अपने लिए काम कर रहे हैं। लोगों के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं। सिर्फ अपना प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। आजादी की लड़ाई में जिन लोगों ने अपना योगदान दिया उसको भी भुलाने के कोशिश की जा रही है। जिनको आजादी की लड़ाई से कोई लेना-देना नहीं है वो नया-नया इतिहास पैदा कर रहे हैं। अपनी प्रशंसा में दिन-रात लगे हुए हैं। हमलोग सभी धर्म के लोगों को एकजुट होकर रहना है। सबको सचेत रहना है।

सभी पार्टियों को एकजुट हो जाने का किया आह्वान

नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता भी यहां उपस्थित हैं, हम उनसे आग्रह करेंगे कि सभी विपक्षी दलों को एकजुट करें। हम सभी एकजुट होंगे तो 2024 के चुनाव में हमें सफलता मिलेगी और ‘वे’ 100 सीटों से भी नीचे चले जाएंगे। जो नई सरकार बनेगी वह देशहित में बेहतर काम करेगी। हम सबको मिल-जुलकर काम करना है। समान एकजुटता रखनी है। देश को और आगे ले जाना है। विपक्षी एकता जरुरी है। हमारी इसमें व्यक्तिगत कोई इच्छा नहीं है। सिर्फ हम चाहते हैं कि सभी एकजुट होकर रहें। देश आगे बढ़े। जब तक हम हैं आपलोगों का पूरा सहयोग करते रहेंगे। भाकपा-माले को पटना में इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने दी प्रतिक्रिया

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के इस आह्वान पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे दी है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सही कह रहे हैं। हम सभी पार्टियों को एक साथ बैठक के कुछ निर्णय लेना होगा। मिल-बैठक कर अपने नेता का भी फैसला कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Jharkhand: बीएयू वैज्ञानिक के हर्बल फार्मूला ‘बीएयू बिरसोल’ जोड़ों के लिए वरदान, प्रोडक्ट को मिला पेटेंट

Related posts

ऐतिहासिक फैसला: आर्थिक आधार पर आरक्षण को सुप्रीम कोर्ट की मुहर, जारी रहेगा 10 फीसदी EWS आरक्षण

Manoj Singh

Maharashtra: फ्लोर टेस्ट में एकनाथ शिंदे पास, कानूनी लड़ाई के मूड में उद्धव ठाकरे

Pramod Kumar