‘नूपुर पर जब एक्शन हो गया, फिर बवाल क्यों?’
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति बनने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसी खबर पहले भी आयी थी, उस समय भी मैंने इससे इनकार कर दिया है। जदयू किस उम्मीदवार को अपना समर्थन करेगी, इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तो राष्ट्रपति उम्मीदवार की कोई तस्वीर ही सामने नहीं आयी है। अभी तो यह भी तय नहीं है कि उम्मीदवार सिर्फ एक होगा या दो या दो से अधिक। उम्मीदवार जब सामने आ जायेगा तक विचार किया जायेगा किसे समर्थन करना है।
इसके साथ ही नीतीश कुमार ने स्मरण दिलाया कि पिछले राष्ट्रपति चुनाव के समय हम जिस गठबंधन में शामिल थे, उसकी लाइन से अलग जाकर दूसरे उम्मीदवार को वोट किया था। अभी हम एनडीए में हैं, लेकिन एनडीए की ओर से अभी तक इस सम्बंध मेंकोई बातचीत नहीं हुई है।
इसके साथ ही, देश में नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर मुस्लिम संगठनों द्वारा विरोध जताये जाने पर भी बिहार के सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इन सबके बीच कई राज्यों में भड़की हिंसा पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बेवजह का बखेड़ा खड़ा किया जा रहा है। जब नूपुर शर्मा ने माफी मांग ली, उस पर एक्शन भी हो गया तब इस तरह के प्रदर्शन का कोई मतलब नहीं बनता। सिर्फ बेवजह का बखेड़ा खड़ा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: भ्रष्टाचार पर राहुल गांधी को ईडी के बुलावे पर देशभर में ‘लाल’ हुई कांग्रेस, रांची में भी धरना