समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बिहार राजनीति

Bihar News: बिहार में 2 IPS और 33 SDPO का ट्रांसफर, औरंगाबाद की स्वीटी सेहरावत और पटना की काम्या मिश्रा का तबादला

image source : social media

Bihar News:  राज्य सरकार (Bihar) ने बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला किया है। 2 आईपीएस और 33 डीएसपी का स्थानान्तरण किया गया है। पटना एएसपी काम्या मिश्रा जो 2019 बैच की आईपीएस ऑफिसर (Bihar) हैं। काम्या मिश्रा को सहायक पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग, पटना (Bihar)भेजा गया है। वही औरंगाबाद (Bihar) की एएसपी और 2020 बैच की आईपीएस अधिकारी स्वीटी सहरावत को पटना एएसपी बनाया गया है।

इसके साथ ही 33 डीएसपी का भी तबादला किया गया है। जिसमें नुरूल हक पुलिस उपाधीक्षक, विधि-व्यवस्था का पटना से तबादला कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिहारशरीफ, नालंदा (Bihar) भेजा गया है। वहीं रहमत अली,पुलिस उपाधीक्षक, विशेष कार्य बल, पटना से तबादला कर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर खगड़िया का जिम्मा सौंपा गया है। जबकि प्रवेन्द्र भारती, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात का पटना से तबादला कर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, मधेपुरा बनाया गया है।

 


न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें : झारखंड की पहली विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन से खूबसूरत वादियों का लें मजा, बस इतने से खर्च में करें लग्जरी वाली ट्रिप