Bihar Nalanda News: ससुराल में 2 महीने से रह रहे दामाद की पीट-पीटकर हत्या, झाड़ियों में फेंका शव बरामद

Bihar Nalanda News

Bihar Nalanda News: रहूई थाना क्षेत्र के मई गांव के पईन में  सुबह-सुबह शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. मृतक की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव निवासी ललटू सिंह यादव के रूप में किया गया है. वह पिछले दो महीने से ससुराल में ही रह रहा था.

जैसे ही यह खबर ग्रामीणों को लगी उनका  हुजूम घटनास्थल पर जुट गई . मृतक के परिजनों का आरोप है कि करीब आधे दर्जन की संख्या में दामाद की पीट-पीटकर हत्या कर उसके शव को खेतों के तरफ सूखे हुए पईन में फेक दिया था.

घटना की जानकारी होते ही रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं .

थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के ससुराली पक्ष के लोगों का कहना है कि जहर देकर दामाद की हत्या की गई है जबकि मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसकी पुत्र की हत्या पीट-पीट कर की गई है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कर्म का पता चल सकेगा.

ये भी पढ़ें : सावधान! कहीं आप भी ना हो जाएं ‘डिजिटल अरेस्ट’ फ्रॉड के शिकार? रांची के प्रोफेसर से ठग लिए 1.78 करोड़

Bihar Nalanda News