समाचार प्लस
Breaking देश नालंदा फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बिहार

Bihar Nalanda News  : खेलने के दौरान 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 3 साल का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Bihar Nalanda News

Bihar Nalanda News: नालंदा थाना क्षेत्र के कुल गांव में (Bihar Nalanda News) खेलने के दौरान बिहार के नालंदा (Bihar Nalanda News) में 3 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया. 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरे मासूम को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम लगातार लगी हुई है. बच्चा डोमन मांझी का पुत्र शिवम कुमार है । साथ खेल रहे बच्चे ने जब इसकी जानकारी बच्चे के माता पिता को दिया, तब जाकर परिजन को इसकी जानकारी मिली । धीरे धीरे ग्रामीणों की हुजूम मौके पर पहुंच गया। नगर पंचायत नालंदा के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नलिन मौर्य द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग किया जा रहा है। (Bihar Nalanda News)40 फीट गड्ढे में ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है ।

उन्होंने बताया कि यह बोरवेल यहां के किसान के द्वारा बोरिंग के लिए बनाया गया था । लेकिन यहां बोरिंग नहीं लग पाया तो वो दूसरे जगह बोरिंग लगाने में जुट गए ताकि इस बोरबेल को बंद नही किया जाए । इसी कारण आज यह बड़ा हादसा हुआ है। बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाने और निकालने के लिए जेसीबी मशीन को बुला गया है । परिवार में चीख पुकार मचा हुआ है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है । वरीय पदाधिकारी को भी घटना की जानकारी दी गई है । घटना (Bihar Nalanda News) की जानकारी मिलने के बाद  कई अधिकारी घटनास्थल पहुंच चुके हैं। शिवम कुमार का बोरवेल में गिरने मामले में प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची हुई है ।एसडीआरएफ एनडीआरएफ की टीम को बुला लिया गया है ।चार जेएसबी के सहारे बोरवेल के आस पास मिट्टी की खुदाई हो रही है।

 ये भी पढ़ें : मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, जलाए गये घर-स्कूल, दो समूहों के बीच भारी गोलीबारी