Bihar Motihari Crime: व्यक्ति ने की अपनी ही पत्नी और 3 बच्चियों की निर्मम हत्या, धारदार हथियार से काटकर घटना को दिया अंजाम

Bihar Motihari Crime

Bihar Motihari Crime: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र में एक महिला और उसकी तीन नाबालिग बेटियों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप महिला के पति पर लगा है. वह मौके से फरार है.

पुलिस के मुताबिक, बावरिया गांव में शुक्रवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर एक घर से एक महिला और तीन बच्चियों का शव बरामद किया गया. सभी की धारदार हथियार से काटकर हत्या की गई है.

पुलिस उपाधीक्षक रंजन कुमार ने बताया कि हत्या के बाद मृतक महिला का पति घर से फरार है. मृतक बच्चियों की उम्र नौ से 14 वर्ष के बीच है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है तथा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: हार्ट अटैक से माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत

Bihar Motihari Crime