समाचार प्लस
Breaking फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बिहार मधुबनी मधेपुरा

Bihar Madhepura DM Car Accident: बिहार की सड़क पर काल बनकर दौड़ी मधेपुरा DM विजय प्रकाश मीणा की कार, 4 लोगों को कुचला, तीन की मौत

Bihar Madhepura DM Car Accident

Bihar Madhepura DM Car Accident: बिहार के मधुबनी से रोंगटे खड़े करने वाली खबर आयी है। जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र में मधेपुरा के जिलाधिकारी की गाड़ी ने 4 लोगों को रौंद डाला है। डीएम की गाड़ी के शिकार बने तीनों लोगों की मौत हो गयी है। इस हादसे के बाद से डीएम लापता बताये जा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, हादसा सुबह करीब 8.30 बजे एनएच 57 पर फुलपरास में हुआ। दरभंगा से मधेपुरा की ओर जा रही डीएम की गाड़ी ने पुरवारी टोला के पास एक महिला और उसके बच्चे को कुचल दिया। इसके बाद एनएच किनारे काम कर रहे मजदूर को भी अपनी चपेट में ले लिया। मृतक महिला का नाम गुड़िया देवी (28) बताया जा रहा है। उसके साथ शिकार उसकी सात वर्षीय बच्ची भी हुई। मृतक मजदूर की पहचान अभी नहीं हुई है।

हादसे के बाद गाड़ी छोड़ कर डीएम और गाड़ी चालक भाग खड़े हुए हैं। मधेपुरा के डीएम विजय प्रकाश मीणा हैं और मधेपुरा में डीएम के तौर पर उनकी पहली पोस्टिंग है। वह राजस्थान के रहने वाले हैं। डीएम से लगातार सम्पर्क करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड – बिहार

यह भी पढ़ें: सुरंग में सुरक्षित हैं मजदूर, सुरंग के अंदर की तस्वीरें-वीडियो आये सामने, सीएम धामी बोलें- सभी को जल्द सुरक्षित निकालेंगे

Bihar Madhepura DM Car Accident