Bihar Loot News: समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना इलाके के मोहनपुर में एक ज्वेलरी के बड़े शोरूम में अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. लूट के इस वारदात के दौरान 6 से अधिक की संख्या में अपराधियों ने 1.5 करोड़ से अधिक की ज्वेलरी और नगद की चोरी की. वहीं शोरूम में खरीदारी करने गए ग्राहक से 6 लख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक ग्राहक के रूप में पहले दो अपराधी ज्वेलरी शोरूम के अंदर दाखिल हुए उसके बाद सभी को गन पॉइंट पर ले लिया. इसके बाद उसके अन्य सहयोगी अपराधी अंदर दाखिल हुए और सभी कर्मी और ग्राहक को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया और लूट की वारदात को अंजाम दिया.
इस दौरान अपराधियों का एक पिस्टल भी घटनास्थल पर छूट गया जिसे पुलिस ने बरामद किया है. घटना के बाद पूरे इलाके में हडकंप मच गया बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में सदर डीएसपी संजय पांडे ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही मामले की खुलासा किए जाएंगे लूट कितने की हुई है. इसका मिलान किया जा रहा है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि 1.5 करोड़ से अधिक की लूट हुई है.
ये भी पढ़ें: DRM ने बताई जामताड़ा ट्रेन दुर्घटना की असली वजह, कहा- हादसे में दो लोगों की हुई है मौत, जांच जारी
Bihar Loot News