Bihar Liquor News: नवादा उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 296 लीटर शराब जब्त किया. शराब झारखंड से नवादा मोटरसाइकिल से लाई जा रही थी. उत्पाद विभाग की पुलिस ने गोसाई बीघा सीमा पर सकरी नदी पार करते ही छापेमारी कर चार मोटरसाइकिल को जब्त किया. जिसमें टीम ने दो तस्कर 180 लीटर चैंपियन शराब 84 लीटर बीयर और 36 लीटर विदेशी शराब के साथ दोनों शराब तस्कर को गिरफ्तार किया.
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार समाज सुधार यात्रा कर रहे हैं और वह हर जिला में जाकर अपील भी कर रहे हैं कि शराब ना पिए.
ये भी पढ़ें – International Women’s Day 2022: महिला दिवस आज, जानें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का इतिहास और इस साल की थीम
Bihar Liquor News